अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई की मांग:एक झंडा एक डंडा संघर्ष संगठन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई की मांग:एक झंडा एक डंडा संघर्ष संगठन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

चूरू : चूरू में एक झंडा एक डंडा संघर्ष संगठन ने शनिवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने सरदारशहर रोडवेज बस स्टैंड के सामने चल रहे जुआ, सट्टा और देह व्यापार को बंद करवाने की मांग की है। संगठन के रूपचंद सारण ने बताया कि बस स्टैंड के सामने विश्रामालय स्थित है। यहां यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ लोग यहां खुलेआम झंडी मंडी, तीन पत्ती जुआ और सट्टे का कारोबार चला रहे हैं।
इन लोगों का निशाना गरीब मजदूर और मासूम विद्यार्थी हैं। जुआरी अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। एक रेस्टोरेंट में अनैतिक गतिविधि भी चल रही है। इससे मोहल्ले के युवाओं और बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। संगठन ने 4 और 8 सितंबर को स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। 11 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में भी ज्ञापन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पवन कुमार माली, राधेश्याम, धीरेंद्र सैनी और सांवरमल माली मौजूद थे।