खाटू श्याम दर्शन करने आया युवक लापता:एमपी से आया था परिवार, 24 वर्षीय ऋषभ स्टेशन से टहलने निकला, वापस नहीं लौटा
खाटू श्याम दर्शन करने आया युवक लापता:एमपी से आया था परिवार, 24 वर्षीय ऋषभ स्टेशन से टहलने निकला, वापस नहीं लौटा

रींगस : मध्यप्रदेश से खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए आए एक 24 वर्षीय युवक रींगस रेलवे स्टेशन से लापता हो गया। परिजनों ने शनिवार को जीआरपी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिनेश सिंह और उनका परिवार 11 सितंबर को मध्य प्रदेश से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। वो रींगस रेलवे स्टेशन से उतरकर खाटूश्याम जी के मंदिर गए और दर्शन के बाद वापसी के लिए रींगस रेलवे स्टेशन लौट आए। शाम को खाना खाने के बाद ऋषभ टहलने के लिए स्टेशन से बाहर गया लेकिन वापस नहीं लौटा।
जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश कुमार सैनी ने बताया- दिनेश सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शाम को खाना खाने के बाद उनका बेटा ऋषभ टहलने के लिए स्टेशन से बाहर गया था। ट्रेन आने का टाइम पास आने पर परिजनों ने उसे स्टेशन के अंदर और बाहर जाकर आसपास के इलाकों में खोजा, लेकिन वो नहीं मिला। पुलिस ने ऋषभ के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और युवक की तलाश जारी है।