पाटन में राजपूत महासभा का दशहरा स्नेह मिलन:गणेश्वर में होगा, शिक्षाविद और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल, समारोह को लेकर बैठक हुई
पाटन में राजपूत महासभा का दशहरा स्नेह मिलन:गणेश्वर में होगा, शिक्षाविद और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल, समारोह को लेकर बैठक हुई

पाटन : पाटन महल में श्री तंवरावाटी राजपूत महासभा के दशहरा स्नेह मिलन समारोह को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पाटन राव दिग्विजय सिंह ने की। सभा के प्रवक्ता डॉ. नरेंद्र सिंह मांवडा ने बताया कि वार्षिक दशहरा स्नेह मिलन समारोह इस बार ग्राम इकाई गणेश्वर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजपूत समाज के प्रमुख शिक्षाविद और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए नवरात्रि के पहले दिन से गांव-गांव में रथ यात्रा निकाली जाएगी। बैठक के दौरान राव दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का पोस्टर भी विमोचित किया गया। बैठक में कैप्टन बहादुर सिंह गोवर्धनपुरा, राजकुमार देवायुष सिंह, विक्रम सिंह गावड़ी, अनिल सिंह तंवर, रघुवीर सिंह भूदौली समेत समाज के सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे। एडवोकेट राजेंद्र सिंह तंवर, सूबेदार रघुवीर सिंह तंवर और अन्य गणमान्य लोगों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।