[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में पार्कों की सूरत बदलेगी:व्यापारियों की मांग पर पंचायत ने शुरू किया सफाई अभियान, दिवाली तक होगा सौंदर्यीकरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में पार्कों की सूरत बदलेगी:व्यापारियों की मांग पर पंचायत ने शुरू किया सफाई अभियान, दिवाली तक होगा सौंदर्यीकरण

खेतड़ीनगर में पार्कों की सूरत बदलेगी:व्यापारियों की मांग पर पंचायत ने शुरू किया सफाई अभियान, दिवाली तक होगा सौंदर्यीकरण

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के टाउनशिप स्थित न्यू मार्केट के पार्क में शनिवार को पंचायत ने सफाई अभियान शुरू किया। गोठड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच सरती देवी गुर्जर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। न्यू मार्केट के व्यापारी मुकेश अग्रवाल और राजू शर्मा ने बताया कि पार्क में जंगली झाड़ियां और घास उगने से मार्केट का माहौल खराब हो गया था। बरसात के मौसम में मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों की संख्या बढ़ गई थी। इससे बीमारियां फैलने का खतरा था।

व्यापारी लगातार पंचायत प्रशासन से सफाई की मांग कर रहे थे। प्रशासन के निर्देश पर हरिराम गुर्जर के नेतृत्व में पंचायत टीम ने पार्क से झाड़ियां और घास हटाई। सरपंच सरती देवी गुर्जर ने बताया कि दशहरा और दीपावली तक पार्क का सौंदर्यीकरण पूरा किया जाएगा।

केसीसी टाउनशिप में आमजन की सुविधा के लिए सभी मार्केट में पार्क बनाए गए थे। देखरेख के अभाव में इनकी स्थिति खराब हो गई थी। पंचायत अब सभी पार्कों की सफाई और सौंदर्यीकरण करवाएगी। व्यापारियों ने इस पहल के लिए पंचायत प्रशासन का आभार जताया। सफाई अभियान के दौरान मुकेश कुमार, अभिषेक, नवाब अली, पिंकू, राजवीर, महेंद्र, नाहर सिंह, महावीर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles