फतेहपुर सब जेल की महिला प्रहरी ने लगाए आरोप:उप कारापाल पर गाली गलौज और धक्का मुक्की की शिकायत दी, उप कारापाल ने आरोपों को बताया झूठा
फतेहपुर सब जेल की महिला प्रहरी ने लगाए आरोप:उप कारापाल पर गाली गलौज और धक्का मुक्की की शिकायत दी, उप कारापाल ने आरोपों को बताया झूठा

फतेहपुर : फतेहपुर सब जेल में तैनात एक महिला जेल प्रहरी ने उप कारापाल के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने उप कारापाल पर छेड़छाड़, गाली-गलौज और नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला प्रहरी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 9:15 बजे उप कारापाल रामचंद्र शर्मा शराब के नशे में उनके कार्यस्थल पर आए। उन्होंने अश्लील गालियां दीं और बदतमीजी की। विरोध करने पर उप कारापाल ने धमकी दी और धक्का-मुक्की की, जिससे महिला प्रहरी की वर्दी का बटन टूट गया और वह बेहोश हो गईं। उन्हें धानुका अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश आने पर महिला ने 112 पर शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी तरफ, उप कारापाल रामचंद्र शर्मा का कहना है कि उन्होंने महिला प्रहरी को पानी की मशीन से पानी बर्बाद होने और पंखा चालू छोड़ने पर केवल टोका था। उनका आरोप है कि महिला प्रहरी ने उन्हें मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। शर्मा ने इस मामले की जानकारी तुरंत एसपी और डीआईजी मालती को दी। शुक्रवार को एसपी ने मौके पर पहुंचकर सभी पक्षों के बयान दर्ज किए। मामले की जांच जारी है।
इस महिला जेल प्रहरी ने पहले भी जेल में हेड साहब से हाथा पाई करने की कोशिश की थी, तब मैने दोनों को समझाया था। इसके खिलाफ 16 सीसी की कार्यवाही चल रही है और अलवर में भी ससपेंड हो चुकी है। महिला जेल प्रहरी द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच एसआई ईश्वरसिंह को सौंपी है ।