बबाई में ठगों को किराए पर खाता देने वाले पकड़े:दो युवकों को किया गिरफ्तार, कई शिकायतें दर्ज थीं
बबाई में ठगों को किराए पर खाता देने वाले पकड़े:दो युवकों को किया गिरफ्तार, कई शिकायतें दर्ज थीं

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस साइबर अपराध को लेकर कार्रवाई कर रही है। जिले की बबाई थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को किराए पर देते थे। बबाई थाना अधिकारी जयप्रकाश सिंह तंवर ने बताया-साइबर पुलिस पोर्टल से संदिग्ध बैंक खातों की सूचना मिली थी। इस खातों को लेकर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी कई शिकायतें दर्ज थीं। जांच में सामने आया कि दोनों ही युवक थाने क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस पर पुलिस ने मुखबिर के जरिए दोनों पर नजर रखी।
जांच के बाद पुलिस ने मनमोहन और हरीश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। जिसमें दोनों के द्वारा अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को किराए पर देने की बात सामने आई। थाना अधिकारी ने बताया-आरोपी को से गहन पूछताछ की जा रही है। जिससे साइबर फ्रॉड के लिए खाते किराए पर देने वाले अन्य लोगों की जानकारी सामने आ सके। गिरफ्तारी में थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह तंवर, एएसआई बाबूलाल, कॉन्स्टेबल गिरीराज सिंह और राजेंद्र कुमार की टीम शामिल थी।