जेपी गोयनका स्कूल, धर्मशाला में विद्यार्थियों को सामग्री वितरित
जेपी गोयनका स्कूल, धर्मशाला में विद्यार्थियों को सामग्री वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित, बेरी
बेरी : सेठ जे.पी. गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धर्मशाला बेरी में आज भामाशाह परिवार द्वारा विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई। विद्यालय के संस्थापक सज्जन गोयनका के चचेरे भाई राजेंद्र गोयनका की ओर से लगभग 900 टी-शर्ट विद्यार्थियों के लिए भेजी गईं, जिनका वितरण एक भव्य समारोह में किया गया। प्रत्येक विद्यार्थी को तीन टी-शर्ट प्रदान की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशीला कुमारी दूत ने की, जबकि मुख्य अतिथि एसडीएम एवं सी. सदस्य प्रभु सिंह राव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आशाराम मूंड उपस्थित थे।
राजेंद्र गोयनका द्वारा भिजवाए गए लगभग 300 ज्यामिति बॉक्स भी बच्चों को वितरित किए गए। इससे पूर्व इसी परिवार की ओर से 300 स्कूल बैग व अन्य स्टेशनरी सामग्री भी वितरित की जा चुकी है। शीघ्र ही कॉपियों व अन्य स्टेशनरी का वितरण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के रामपाल, ओमप्रकाश जैन, छोटू सिंह, सुमित्रा, लक्ष्मी देवी, सतवीर सिंह, महिपाल सिंह, शशिबाला, योगिता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य सुशीला कुमारी दूत ने विद्यालय को लगातार सहयोग प्रदान करने के लिए गोयनका परिवार का आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।