शहरों के संग व गांवों के संग अभियान से जनता का लाभ होने वाला नहीं है -डोटासरा
शहरों के संग व गांवों के संग अभियान से जनता का लाभ होने वाला नहीं है -डोटासरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये जहां पंचायत समिति परिसर में करीब 35 लाख रुपए की लागत से बने राजीविका भवन व विधायक जनसुनवाई केंद्र का लोकार्पण किया ओर जनसुनवाई की । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोविंदसिंह डोटासरा ने आमजन की करीब 100 शिकायतों पर सुनाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान गोविंदसिंह डोटासरा ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग व गांवों के संग अभियान को लेकर कहां की इस अभियान से जनता को लाभ मिलने वाला नहीं है। बल्कि आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर लोगों की नाराज़गी दुर करने का असफल प्रयास है। डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार समय अभियान के दौरान पट्टों व आवंटन में छुट दी गई थी। डोटासरा ने कहा कि बठोठ गांव में एनएचएम भवन निर्माण में घटिया सामाग्री की शिकायत मिली है जिसको लेकर उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लोकार्पण के दौरान पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा , पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।