[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं गरबा महोत्सव सीज़न-8 का पोस्टर विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं गरबा महोत्सव सीज़न-8 का पोस्टर विमोचन

झुंझुनूं गरबा महोत्सव सीज़न-8 का पोस्टर विमोचन

झुंझुनूं : शहर के ताल रोड स्थित The Step by Step Dance Academy में आगामी 27 सितंबर 2025 शाम 5 बजे कर्नल जी.पी. जानू खेल मैदान में आयोजित होने वाले भव्य  झुंझुनूं गरबा महोत्सव सीज़न-8 का पोस्टर विमोचन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ख़्वाजा फ़ारूखी ने फ़ीता काटकर पोस्टर का अनावरण किया। पोस्टर विमोचन के दौरान अकादमी परिसर गरबा-डांडिया की धुनों से गूंज उठा और उपस्थित मेहमानों ने उत्सव के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। आयोजक सूरज चंदेलिया ने इस अवसर पर बताया कि “हर साल की तरह इस बार भी  झुंझुनूं गरबा महोत्सव शहरवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।

हमारा प्रयास है कि शहर की संस्कृति और परंपरा को नए अंदाज़ में प्रस्तुत कर लोगों को आनंद और मनोरंजन का एक बेहतरीन अवसर दिया जाए।” मुख्य अतिथि ख़्वाजा फ़ारूखी ने बताया कि  झुंझुनूं गरबा महोत्सव सीज़न-8 शहर का एक ऐसा सांस्कृतिक आयोजन है जिसकी प्रतीक्षा हर वर्ग का नागरिक करता है। यह महोत्सव न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और समाज को एक सूत्र में जोड़ने का भी माध्यम है। इस बार का आयोजन और भी भव्य और खास होने जा रहा है, जिसमें पारंपरिक परिधानों आकर्षक सजावट रंगीन रोशनी और आधुनिक साउंड सिस्टम के बीच गरबा-डांडिया की धमक शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर देगी। महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग रहेगा।

विमोचन कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे, आलम ज्वेलर्स से ख़्वाजा फ़ारूखी, SR ब्यूटी सलून से राखी जाखड़, डर्माकोटिक स्कीन एंड केयर सेंटर से डॉ. सुनीता सैनी, संतोस डिज़ाइन से संतोस मील,धोबी लाइट से जितेंद्र लांबा,जतिन कन्स्ट्रक्शन से नीरू जागीड,सुभाष स्टूडियो से दीपक सोनी, प्रजापति डिकोरेशन एंड इवेंट से सुनील प्रजापत ,डीजे Anmol से प्रतीक सहित टीम के अन्य सदस्य, डांस अकादमी से जुड़े प्रशिक्षु और शहर के कई गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने पोस्टर विमोचन पर बधाई देते हुए आगामी महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आरजे इमरान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles