चिड़ावा में पुरानी पेयजल की समस्या होगी दूर:तीन बड़ी टंकियां और 11 ट्यूबवेल बनेंगे, पाइपलाइन बिछेगी
चिड़ावा में पुरानी पेयजल की समस्या होगी दूर:तीन बड़ी टंकियां और 11 ट्यूबवेल बनेंगे, पाइपलाइन बिछेगी

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में पानी की पुरानी समस्या का जल्द समाधान होगा। अमृत योजना-2 के तहत 10.12 करोड़ रुपए की लागत से जल आपूर्ति प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट में तीन स्थानों पर बड़ी पानी की टंकियां बनाई जाएंगी। झुंझुनूं रोड, मंडेला रोड पंप हाउस और खेतड़ी रोड स्थित मुक्तिधाम में एक-एक टंकी का निर्माण होगा। साथ ही एक सीडब्ल्यूआर स्टोरेज टैंक और 11 नए ट्यूबवेल भी बनाए जाएंगे। शहर में 29700 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे हर घर तक पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रोजेक्ट का शुभारंभ नवरात्र में किया जाएगा। बीजेपी नेता राजेश दहिया ने क्षेत्र में अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।