खेतड़ी के स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त:पलस्तर गिरा, दीवार में लगे पत्थर दिखने लगे, मरम्मत की मांग
खेतड़ी के स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त:पलस्तर गिरा, दीवार में लगे पत्थर दिखने लगे, मरम्मत की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय जयसिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवार काफी समय पुरानी होने से गिरने के कगार पर है। दीवार आम रास्ते के पास होने से बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। स्कूल प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय जयसिंह स्कूल का निर्माण रियासत कालीन समय में करवाया गया था। चार दीवारी की मरम्मत समय पर नहीं होने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बरसात के समय दीवार काफी पुरानी होने से उसका पलस्तर भी गिर गया और दीवार में लगे पत्थर दिखाई देने लगे हैं। स्कूल की दीवार आम रास्ते पर होने के कारण ग्रामीणों की ओर से दीवार की मरम्मत को लेकर स्कूल प्रशासन को अवगत करवाया गया था, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल की मरम्मत को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
ग्रामीण चंदगीराम सैनी ने बताया कि दीवार काफी पुरानी होने से कभी भी रास्ते में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। दीवार के निर्माण को लेकर प्रशासन को बेहतर कदम उठाए जाने चाहिए।
इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल जिले सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जर्जर एवं शीर्ण भवनों का सर्वे करवाकर जमींदोज करने की सूचना मांगी गई थी। इस पर स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया गया था। इसके बावजूद भी विभाग की ओर से अभी तक कोई दीवार की मरम्मत नहीं करवाई गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने पर दीवार का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।