[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मांगों पर सहमति नहीं बनने से तीसरे दिन भी नहीं हो सका टीना के शव का पोस्टमार्टम, धरना जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मांगों पर सहमति नहीं बनने से तीसरे दिन भी नहीं हो सका टीना के शव का पोस्टमार्टम, धरना जारी

संघर्ष समिति का गठन किया, ग्रामीण बोले-हत्या में कई युवकों के शामिल होने का अंदेशा, पुलिस बचा रही

गुढ़ागौड़जी : कानिका की ढाणी तन गुढ़ा बावनी की युवती टीना की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। टीना का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। 60 घंटे बाद भी परिजनों तथा पुलिस प्रशासन के बीच सहमति नहीं बनी। इस कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में खरबासों की ढाणी निवासी बंटी मेघवाल को डिटेन किया है। धरने पर बैठे लोगों ने संघर्ष समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से समाज के करीब छह लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं उनको राजनीति की वजह से लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि टीना की हत्या जिस प्रकार से हुई है लगता है कि हत्यारे पांच छह हो सकते हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को संबल देने की अपील की है।

धरने में पूर्व जिला उपप्रमुख विद्याधर गिल, बलबीर काला, रामानंद आर्य, राजेश दहिया, मदन मेघवाल किशोरपुरा, पूर्व सरपंच दारासिंह, रोहिताश टीटनवाड़, पंचायत समिति सदस्य विकास कलावत, समदर, पवन मेघवाल, मंगलचंद, राकेश दास सहित काफी लोग थे।

कानिका की ढाणी तन गुढ़ा बावनी की टीना मेघवाल की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों को समझाने के लिए कई दौर की वार्ता हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिकाउ हेमंत, डीएसपी राजवीरसिंह, तहसीलदार कुलदीप भाटी, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, सीआई राममनोहर आदि ने धरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया मगर लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे।

Related Articles