बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार:रतनगढ़ पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया, वाहन की तलाश जारी
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार:रतनगढ़ पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया, वाहन की तलाश जारी

रतनगढ़ : चूरू जिले में रतनगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पातलीसर बड़ा गांव निवासी खिराज मेघवाल (22) के रूप में हुई है। रतनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल हंसराज मीणा के अनुसार, 20 अगस्त को थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने सरदारशहर तहसील से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी से चोरी की गई बाइक की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। साथ ही पुलिस आरोपी के पिछले अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।