वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा की राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से मुलाकात
वीएमओयू शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ व्यक्तिगत विकास के लिए भी संकल्पित : प्रो.बीएल वर्मा, कुलगुरू

जयपुर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय-कोटा के नवनियुक्त कुलगुरू प्रो.बीएल वर्मा ने आज राजभवन जयपुर में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की एवं राज्यपाल का कुलगुरु पद पर नियुक्ति हेतु आभार प्रकट किया।इस अवसर पर राज्यपाल श्री बागडे ने प्रो. वर्मा को कुलगुरू नियुक्त होने की शुभकामनाए प्रदान की। राज्यपाल श्री बागडे से चर्चा के दौरान प्रो वर्मा ने विश्वविद्यालय की मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों,अकादमिक पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक प्रगति, कार्यक्रमों-कार्ययोजनाओं एवं अनुसंधान प्रगति से अवगत करवाया। कुलगुरू बनने के बाद प्रो.बीएल वर्मा की राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े से यह प्रथम शिष्टाचार भेंटवार्ता थी।
संवाद के दौरान प्रो.वर्मा ने कहा कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय प्रदेश के मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों के सर्वांगीण अकादमिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के अकादमिक विकास और मुक्त शिक्षा के गुणात्मक मापदंडों के आवश्यक निर्धारण पर प्रतिबद्धता प्रकट की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप मुक्त शिक्षा के रचनात्मक उद्देश्यों के सफल क्रियान्वयन के साथ वीएमओयू ने महत्वपूर्ण भूमिका हैं। नई नीति के साथ उच्च शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए वीएमओयू में श्रेष्ठ नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, शोध व शिक्षा की गुणवत्ता का विकास, अनुसंधान संस्कृति विश्वस्तरीय, भविष्योन्मुखी शिक्षा, शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालय एवं हितधारको के उन्नयन के लिए कार्य किया जा रहा हैं।
प्रो.वर्मा ने कहा कि वीएमओयू प्रदेश में दूरस्थ शिक्षा के परिदृश्य में अंतर्राष्ट्रीय मानक के निर्माण हेतु उपयुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के साथ अपनी सुदृढ़ नीतियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुका है। उच्च शिक्षा से वंचित समूहों के लिए सर्व-सुलभ दूरस्थ शिक्षा प्रणाली द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञानदान, समर्थवान और कुशल बना कर आज वीएमओयू दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से असंख्य युवाओ के उच्च शिक्षा के स्वप्न को निरंतर साकार कर रहा है।