पिलानी के BSF ASI का निधन:पैंक्रियास बीमारी से पीड़ित थे, जयपुर में ली अंतिम सांस
पिलानी के BSF ASI का निधन:पैंक्रियास बीमारी से पीड़ित थे, जयपुर में ली अंतिम सांस

पिलानी : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहायक उप-निरीक्षक हरि सिंह रेबारी (51) का मंगलवार रात 10 बजे जयपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पैंक्रियास की बीमारी से जूझ रहे थे। हरि सिंह वर्तमान में बीएसएफ की बटालियन 56, सीमा नगर (पश्चिम बंगाल) में तैनात थे। उन्होंने 3 अक्टूबर 1992 को BSF में नौकरी शुरू की थी। 33 वर्षों की सेवा में उन्होंने कई सीमावर्ती क्षेत्रों में देश की सेवा की। तीन महीने पहले उन्हें पैंक्रियास की बीमारी हुई। पहले कोलकाता में उनका इलाज चला। फिर 27 जुलाई को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनका पार्थिव शरीर पिलानी स्थित उनके निवास चिड़ावा रोड बाइपास लाया जाएगा। यहां से तिरंगा यात्रा निकलेगी। यात्रा पिलानी होते हुए उनके पैतृक गांव राजगढ़ (चूरू) की नीमा पंचायत के रेबारी बास पहुंचेगी। वहीं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। हरि सिंह ग्राम पंचायत नीमा के सरपंच मान सिंह रेबारी के भाई थे। वे एक जिम्मेदार सैनिक होने के साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे।