ईओ ने हवेली के जर्जर हिस्सों पर लाल निशान लगा – गिराने की अनुमति दी थी, SDM ने नहीं तोड़ने दी
मंडावा का मामला: पहले दिन कलेक्टर के मौखिक आदेश पर ईओ ने रुकवा दी थी तोड़ने की कार्रवाई

मंडावा : कस्बे के वार्ड 4 व 6 में हवेली के जर्जर हिस्सा को तोड़ने से मलबा सड़क पर जमा हो गया। जिससे हवेलियों के पास से गुजरने वाला रास्ता मंगलवार को बंद रहा। हालांकि हवली का जर्जर हिस्सा गिरने के कगार पर होने के कारण नगरपालिका ने दो दिन पहले ही बलियां लगाकर रास्ता रोक दिया था। जिससे कोई हादसा नही हो। पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी ने बताया कि हवेली मालिको का कहा गया सड़क से मलबा हटाकर रास्ता दुरस्त किया जाए। पालिकाध्यक्ष सोनी ने बताया कि इन हवेलियो के जर्जर व जोखिम वाले भागों पर लाल क्रोस के निशान लगाएं गए हैं। मालिकों यह भी कहा गया है कि क्रोस हिस्सा को हटाया जाए। जिससे कोई हादसा नहीं हो।
सोनी ने कहा कि मालिकों है। को ने जल्दी ही हवेली का टूटा मलबा हटाकर रास्ता साफ करने का आश्वासन दिया है। हवेली की आगे की कारवाई जिला प्रशासन मौका देखने के बाद उनके निर्देशानुसार की जाएंगी। उधर, भाजपा नगर मंडल मोहन लाल सैनी ने ईओ नगरपालिका मंडावा को ज्ञापन देकर वार्ड 6 में जर्जर हरलालका हवेली को पूरी तोड़कर हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस हवेली का कुछ हिस्सा तोड़ने से खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। हवेली आम रास्ता पर स्थित होने के कारण कभी हादसा हो सकता है।
क्षतिग्रस्त भवन पर निशान लगवाकर भवन मालिकों को शीघ्र ही भवन के क्षतिग्रस्त हिस्से को 3 दिन में गिराने के लिए पाबंद किया गया है। फिर से कार्रवाई क्यों रोकी गई जानकारी नहीं है। – जैकी राम गोयल, ईओ