नगर परिषद द्वारा ‘शहर चलो अभियान’ के पूर्व शिविर आयोजित
12 प्रकरण निस्तारित, कल वार्ड 21 से 29 तक के शिविर आयोजित
झुंझुनूं : नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे “शहर चलो अभियान” 2025 के तहत मंगलवार को वार्ड संख्या 15 से 20 एवं वारिसपुरा, बाडलवास व खांगा का बास के लिये बन्धे का पंचायत समिति झुंझुनूं में केम्प लगाया गया। आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनिया ने बताया कि इस केम्प के तहत सामान्य कार्य जैसे सफाई के कार्य, सार्वजनिक प्रकाश की व्यवस्था के तहत नई लाईटो व बन्द पड़ी लाईटो को चालू करवाना, आवारा व बेसहारा पशुओं को पकडकर निर्धारित स्थल पर पहुंचाना, पार्क, रैन बसेरो इत्यादि की साफ सफाई की व्यवस्था इत्यादि कार्य तथा भूमि सम्बन्धित कार्य जैसे अकृषि भूमि का समर्पण कर धारा 69 ए में पट्टा, फ्रि होल्ड पट्टा, लीज डीड/लाईसेन्स (90ए/90बी) के पट्टे, अकृषि प्रयोजन की अनुज्ञा इत्यादि कामों के लिये केम्प का आयोजन किया गया। सामान्य कार्यों हेतु केम्प के माध्यम से आज कुल 12 शिकायतें प्राप्त की गयी एवं निस्तारण हेतु तुरन्त प्रभाव से सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित कर कार्यवाही की गयी। विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी जैसे सी.एम. स्वनिधि, पी.एम. आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ई डब्लयू एस में आवेदन प्राप्त किये गये।
भूमि सम्बन्धित कार्यों के लिए जानकारी दी गई एवं भूमि से सम्बन्धित कार्यों के लिये जैसे कृषि भूमि नियमन पट्टा, 69 ए पट्टा, फ्रि होल्ड पट्टा, नामान्तरण, उपविभाजन / पूर्नगठन, भवन निर्माण स्वीकृति के कार्य किये गये। पूनिया ने बताया कि बुधवार को वार्ड 21 से 29, दीपलवास, भूरिवास के शिविर 3 नंबर रोड़ स्थित मोरवाल भवन/बहुजन समाज भवन में आयोजित होगा।