अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया
अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर 59वां “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” पंचायत समिति सभागार चूरू में वंदना आर्य जिला प्रमुख चूरू की अध्यक्षता में मनाया गया। जिला साक्षरता अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गहलोत ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (2022-2027) में जिले की प्रगति से अवगत करवा कर वित्तीय वर्ष 2025- 26 में आवंटित लक्ष्य 99223 असाक्षरों का सर्वे कर उनको साक्षरता कक्षाओं में पढ़ाकर शत प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य प्राप्त करने की रुपरेखा बताई। एसीबीईओ सूर्यकांत शर्मा ने चूरू ब्लॉक के सभी असाक्षरों को चिन्हित कर साक्षर करने के बारे में बताया। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने असाक्षर महिलाओं को शत प्रतिशत साक्षर कर जिले को अग्रिम पंक्ति में लाने पर जोर दिया। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह सहायक परियोजना अधिकारी ने किया। इस अवसर पर अशोक कुमार ढाका, चिरंजी लाल सैनी, उमेद सिंह, धर्मेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे।