[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सॉफ्टबॉल जिला स्तरीय छात्र वर्ग में बलवंतपुरा, छात्रा वर्ग में सीरियासर ने प्रतियोगिता पर किया कब्जा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सॉफ्टबॉल जिला स्तरीय छात्र वर्ग में बलवंतपुरा, छात्रा वर्ग में सीरियासर ने प्रतियोगिता पर किया कब्जा

सॉफ्टबॉल जिला स्तरीय छात्र वर्ग में बलवंतपुरा, छात्रा वर्ग में सीरियासर ने प्रतियोगिता पर किया कब्जा

खेतड़ी नगर : केसीसी क नेहरू मैदान में माधव विद्वा मंदिर स्कूल के सौजंय से चल रही 69वीं जिला स्तरीय अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगित का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. महेंद्र सैनी थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य पूनम बौछवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतियोगिता संयोजक धर्मपाल कुमावत, ह्रदयम, निशा सैनी मौजूद थी।

डा. महेंद्र सैनी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।

प्रतियोगिता संयोजक धर्मपाल कुमावत ने बताया कि अंडर 14 छात्र एवं छात्रा वर्ग जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें छात्रा वर्ग में दस व छात्र वर्ग में आठ टिमों ने भाग लिया। छात्र वर्ग का फाईनल मुकाबला सरस्वती बाल विद्वा मंदिर बलवंतपुरा एवं गोठड़ा की माधव विद्वा मंदिर के बीच खेला गया जिसमें बलवंतपुरा ने माधव को परास्त कर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया।

इसी प्रकार छात्रा वर्ग में राउमावि सीरियासर ने राउमावि लालपुर को परास्त कर प्रतियोगिता अपने नाम की। धर्मपाल कुमावत ने बताया कि दोनों वर्ग में 18-18 खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर चयन हुआ। अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन विमल शर्मा ने किया।

Related Articles