[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

KCC प्रोजेक्ट का 39वें खान सुरक्षा सप्ताह में शानदार प्रदर्शन:मशीनरी, मेंटिनेंस और ऑपरेशन ऑफ वाइंडर श्रेणी में प्रथम सहित छह पुरस्कार जीते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

KCC प्रोजेक्ट का 39वें खान सुरक्षा सप्ताह में शानदार प्रदर्शन:मशीनरी, मेंटिनेंस और ऑपरेशन ऑफ वाइंडर श्रेणी में प्रथम सहित छह पुरस्कार जीते

KCC प्रोजेक्ट का 39वें खान सुरक्षा सप्ताह में शानदार प्रदर्शन:मशीनरी, मेंटिनेंस और ऑपरेशन ऑफ वाइंडर श्रेणी में प्रथम सहित छह पुरस्कार जीते

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (KCC) इकाई ने 39वें खान सुरक्षा सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया। केसीसी ने कुल छह पुरस्कार जीते, जिसमें प्लांट, मशीनरी, मेंटिनेंस और ऑपरेशन ऑफ वाइंडर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार शामिल है।

विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

यह खान सुरक्षा सप्ताह खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) अजमेर क्षेत्र-1 एवं क्षेत्र-2 के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। बर्सिंगसर लिग्नाइट माइन, एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने इसकी मेजबानी की। सप्ताह के अंतिम दिन आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन श्रेणियों में मिले पुरस्कार

केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने बताया- खेतड़ी कॉपर खदान को प्लांट, मशीनरी, मेंटिनेंस एवं ऑपरेशन ऑफ वाइंडर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला। इसके अलावा, पब्लिसिटी, प्रोपेगेंडा एवं अवेयरनेस में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वोकेशनल ट्रेनिंग, फर्स्ट एड, एक्सीडेंट स्टैटिस्टिक्स, कंट्रोल मेजर्स (एसएमपी) एवं इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस जैसी श्रेणियों में इसे तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोलिहान कॉपर खदान को ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी एवं वेलफेयर अमेनिटीज श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। ठेकेदार श्रेणी में भी केसीसी को ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए द्वितीय पुरस्कार हासिल हुआ। केसीसी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक (खदान) पुरुषोतम दास बोहरा के नेतृत्व में कोलिहान खदान प्रबंधक अरुणव भंडारी, संजय गुर्जर, लोकेश गोयल, कय्यूम खान, हसरत हुसैन एवं नवीन कुमार ने इस समारोह में भाग लिया।

समारोह के दौरान खनन क्षेत्र में सुरक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों की सराहना की गई, जिससे खनन सुरक्षा मानकों को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles