अरङावता में पुर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिवस पर पौधरोपण
अरङावता में पुर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिवस पर पौधरोपण

अरङावता : अरङावता के इंदिरा गांधी बालिका महाविद्यालय में शनिवार को पुर्व उप-मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के 48 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, युवा कांग्रेस नेता विकास गुर्जर, रमेश ओला, सन्दीप बुडानिया, संगीत गोठवाल, प्रवीण अवाना, सुरेन्द्र सिंह, जयपाल ओला, अमित व काफी लोग मौजूद थे।