जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का झुंझुनूं दौरा आज
जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का झुंझुनूं दौरा आज

झुंझुनूं : राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत शनिवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गहलोत शुक्रवार रात्रि को छापर (चूरू) में रुकने के बाद शनिवार दोपहर 2 बजे वे सुजानगढ़ से प्रस्थान कर सायं 4 बजे झुंझुनूं पहुंचेंगे। झुंझुनूं में मंत्री गहलोत शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे शाम 6.30 बजे झुंझुनूं से जयपुर के लिए रवाना होंगे।