हेतमसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 351 यूनिट रक्त संग्रहित करने का किया दावा
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

मंडावा : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतमसर में ऋचा चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 351 में यूनिट रक्तदान संग्रहित करने का दावा किया गया । इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्गीय ऋचा चौधरी के चित्र के समक्ष अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक रीटा चौधरी, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सेवानिवृत्ति तहसीलदार ओंकार मल मुंड , मंडावा एसडीएम मुनेश कुमारी, झुंझुनू तहसीलदार महेंद्र मुंड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया , मंडावा पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन लाल मिश्रा, हेतमसर सरपंच खुशबू बतौर अतिथि मौजूद थे । इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक की प्रिंसिपल सुमन शेखसरिया द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि रक्तदान करने से किसी का जीवन बच्चे ऐसा दान महादान से काम नहीं है। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित किया। शिविर में गांव एवं झुंझुनूं के युवाओं एवं महिलाओं में रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान शिविर आयोजक स्मृति फाउंडेशन के शीशपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।