मिशन शक्ति के तहत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला केंद्रित योजनाओं पर कार्यक्रम आयोजित
मिशन शक्ति के तहत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला केंद्रित योजनाओं पर कार्यक्रम आयोजित

सीकर : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं महिला अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित संकल्प (हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमन) कार्यक्रम के तहत जिले में 2 से 12 सितंबर 2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
5 सितंबर 2025 को जमनालाल बजाज ITI स्किल्स कॉलेज, सीकर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में PSKK की प्रबंधक नीलम कुमारी द्वारा बालिकाओं को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। मनो-सामाजिक परामर्शदाता ऋचा पारिक ने प्रजनन स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता दी, विशेष रूप से मासिक धर्म स्वच्छता पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
एडवोकेट कृष्णा सोनी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई, जिससे छात्राएं अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकें। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रभारी अनीता चौधरी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।