इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी द्वारा पंजाब”बाढ़ पीड़ितों के लिए ,खाद्य सामग्री रवाना “
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर कीया रवाना, हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर खाद्य सामग्री भेजी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पंजीकृत इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी के सौजन्य से, आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी द्वारा हरी झंडी दिखा कर, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए, जरूरी खाद्य सामग्री का एक ट्रक रवाना किया गया। ट्रक में तकरीबन 40 क्विंटल खाद्य सामग्री भेजी गई है, जिसमें दाल, चावल, आटा, चाय, चीनी, तेल, पाउडर दूध, मिर्च मसाला, साबुन, पानी की बॉटल्स, आदि जरूरी सामान है।
डॉ गौरी ने बताया कि, मानव मात्र की, मुसीबत में सेवा करने का, इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू का यह एक, छोटा सा प्रयास है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अयूब खान ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदया का, समय निकालने के लिए आभार व्यक्त किया डॉ इकराम हुसैन ने इस बात पर खुशी का इजहार किया की हमारे पैग़म्बर के जन्मदिन के अवसर पर यह इंसानी इमदाद जारी की गई है ।इस तरह के प्रयास किए जाने के लिए, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भी सोसाइटी की तारीफ की।
इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष शौकत खान झारिया रि .एडिशनल कमिश्नर सेल्स टैक्स, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अयूब खान रिटायर्ड एडिशनल एसपी, महासचिव डॉ एफ एच गोरी रि. पीएमओ, डॉ मुमताज़ अली कुरैशी, डॉ इकराम हुसैन, डॉ गफ्फार अली, आरिफ खान प्रिन्सिपल, नजीर खान रि .प्रिन्सिपल, नूर मोहम्मद खान रि.आबकारी अधिकारी, कैप्टन जसवंत खान, मोहम्मद अली पठान, लायन आबिद खान, पुलिस विभाग के आर आई सतवीर सिंह ,हबीब खान, एडवोकेट आबिद भलीम, सदिक़ ख़ान मास्टर जी, समीर ख़ान मुन्यान,अनीस ख़ान, सलीम खान दिलावर खानी, वसीम अली भाटी, रशीद खान मोयल शिक्षा विद, हिदायत खान, रफीक कुरैशी, और अन्य इंटेलेक्चुअल आदि उपस्थित रहे।