प्रभारी मंत्री शर्मा रविवार को जिले के दौरे पर आएंगे
तहसीलों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेंगे, कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक
सीकर : वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा रविवार को सीकर दौरे पर आएंगे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री संजय शर्मा 07 सितम्बर 2025(रविवार) को प्रात: 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर प्रात: 9:30 बजे रींगस पहुंचेंगे तथा सीकर जिले की विभिन्न तहसीलों का दौरा, भ्रमण कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री शर्मा अपरान्ह 3:30 बजे सीकर जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट सभागार सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री संजय शर्मा सायं 5 बजे सीकर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।