झुंझुनूं में 9 सितंबर को वाल्मीकि समाज का प्रांतीय अधिवेशन
झुंझुनूं में 9 सितंबर को वाल्मीकि समाज का प्रांतीय अधिवेशन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा, राजस्थान का प्रांतीय अधिवेशन 9 सितंबर (मंगलवार) को नर्मदा अतिथि भवन, पंचदेव मंदिर इंडाली मोड़ पर होगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शांतिलाल जावा, राजकुमार गठेरा, विजेंद्र हठवाल और सत्यनारायण भूमलिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
अधिवेशन में 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्रों व समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आरक्षण उपवर्गीकरण, वाल्मीकि छात्रावास, सफाई कर्मचारी भर्ती व राज्य कर्मचारी का दर्जा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।