[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची बन्द करने का संकल्प लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची बन्द करने का संकल्प लिया

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची बन्द करने का संकल्प लिया

गुढ़ागौड़जी : निकटवर्ती गांव उबली बालाजी खींवासर में राष्ट्रीय जाट महासंघ युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मूंड एवं ब्लॉक महासचिव सूबे. महेंद्र सिंह ने दहेज प्रथा खत्म करने व फिजूलखर्ची रोकने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई। ग्रामीण धर्मपाल मूंड, सतपाल , सूबे. सुभाषचंद्र ने बताया कि शादियों में होनी वाली फिजूलखर्ची के कारण अनेक परिवार आज कर्जे में डूबे हुए हैं, फालतू का खर्चा करना समाज के लिए घातक है।

इसी मौके पर सूबे. रोहिताश धींवा, नरेश कुमार एवं मोहरसिंह खीचड़ ने विचार रखते हुए बताया कि दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है, इसको बन्द करना चाहिए। इस अवसर पर रामजीलाल, गीरधारी, नरेंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, बजरंग लाल, गुलझारी लाल, विकास कुमार, विजय खीचड़, रणधीर, कुलदीप एवं जुगलाल सहित अनेक जाट समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

Related Articles