गुढ़ा गौड़जी में झलझूलनी एकादशी का भव्य आयोजन
ठाकुर जी की शोभायात्रा पर हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत, गांव में गूंजे भक्ति के स्वर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी स्थित प्राचीन गोपीनाथ जी मंदिर में झलझूलनी एकादशी का वार्षिक आयोजन अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातःकालीन बेला से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। घंटों-घंटियों और शंखनाद के साथ ठाकुर जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
शोभायात्रा बना आकर्षण का केंद्र
विशेष पूजन के बाद ठाकुर जी की भव्य पालकी को सुसज्जित कर पूरे ग्राम में शोभायात्रा के रूप में निकाला गया। ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा की और “गोपीनाथ जी की जय” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। शोभायात्रा में महिला, पुरुष और बच्चे बड़े उत्साह से सम्मिलित हुए।
परंपरा से जुड़ा गौरवशाली इतिहास
पंडित कैलाश शर्मा ने बताया कि गोपीनाथ मंदिर का निर्माण गुढ़ा गांव की स्थापना काल में तत्कालीन ठाकुर द्वारा कराया गया था। तभी से निरंतर इस मंदिर में झलझूलनी एकादशी का आयोजन होता आ रहा है। परंपरा के अनुसार ठाकुर जी को पास की पवित्र नदी में गंगा स्नान के समान जलाभिषेक कराया गया और पुनः शोभायात्रा के साथ मंदिर लाया गया। यह अनूठी परंपरा आज भी ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र बनी हुई है।
सेवा और व्यवस्था में दक्षता परिवार की भूमिका
इस वर्ष विशेष रूप से दक्षता परिवार के छात्रों ने पूरे आयोजन की व्यवस्था संभाली। श्रद्धालुओं के लिए जलपान और अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी भी छात्रों ने बखूबी निभाई। उनकी सेवा भावना की सराहना हर ओर सुनाई दी।
गांव में उमड़ा धार्मिक उत्साह
पूरे गांव में इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण रहा। दूर-दराज़ के भक्त भी गोपीनाथ जी के दर्शन और झलझूलनी एकादशी के पुण्य लाभ के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से ठाकुर जी की आरती में भाग लिया।
इस अवसर पर गांव एकता, परंपरा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और धार्मिक उल्लास ने इस आयोजन ठाकुर वीरेंद्रप्रताप सिंह बिशन सिंह इंद्र सिंह नरूका लक्ष्मण सिंह मुन्नालाल पारासर बोदू परासर बिशन सिंह नवल सिंह श्योपाल सिंह शोंटू शर्मा विनोद सैन रणवीर सिंह विश्वजीत सिंह विक्रम सिंह भोजराज ,मनीष मिश्रा वकील योगेंद्र कुमार राहुल शर्मा नरेश गुढ़ा आनंद सिंह गोविंद सिंह दीपक शर्मा रोहित सिंह अनेकों लोग और महिलाओ ने अविस्मरणीय बना दिया।