आओं शहर चले अभियान 15 सितम्बर से, तैयारियों को लेकर ईओं ने ली बैठक
आओं शहर चले अभियान 15 सितम्बर से, तैयारियों को लेकर ईओं ने ली बैठक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतननगर : राज्य सरकार की ओर से आगामी 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले आओं शहर चले अभियान की तैयारियों को लेकर यहां बुधवार को रतननगर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भरत गौड़ ने पालिका के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधयों, मौजूदा पार्षद, स्वच्छता सैनानियों के साथ बैठक कर सम्बन्धितों को कार्य आवंटित कर अभियान में अभी से जुड जाने के निर्देश दियें। उन्होनें कहा कि नगरपालिका से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए सभी को गंभीरता से और प्राथमिकता से कार्य करना है ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित किया जा सकें।
उन्होनें बताया कि अभियान के दौरान बिजली-पानी एवं सफाई सहित विभिन्न समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जायेगा। उन्होनें ने सफाई निरीक्षक, जमादारों और स्वच्छता सैनानियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी महिनों में दीपावली सहित विभिन्न तीज-त्योहार आयेंगे ऐसे में सफाई की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलें इस बात का विशेष ध्यान रखा जावें। उन्होनें बताया कि नगरपालिका में गुरूवार से तैयारी कैम्प प्रारम्भ किये जा रहे है जिनमें आमजन अपनी समस्याओं के बारे में लिखित में सूचना दे सकते है ताकि समय पर समस्याओं का समाधान किया जा सकें।