[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माधोगढ़ में रोड बनी स्विमिंग पूल ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, ग्रामीण बोले हम भी खेतड़ी के निवासी हैं सुध लो सरकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माधोगढ़ में रोड बनी स्विमिंग पूल ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, ग्रामीण बोले हम भी खेतड़ी के निवासी हैं सुध लो सरकार

जल्द नहीं हुआ समस्या का समाधान तो करेंगे बड़ा आंदोलन...पिकु गुर्जर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

माधोगढ़ : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत माधोगढ़ के राजस्व गांव नई कोठी की ढाणी में सड़क को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। माधोगढ़ तिबारा से शुरू होकर रोड हरडीया बबाई को जोड़ती हैं जिनमें ग्रामीणों ने बताया कि 4 किलोमीटर की रोड में 400 गड्ढे हो रखें जिनको लेकर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। बाइक सवार रपट रपट गिर रहे हैं रोज गाड़ियां गिर रही हैं आखिर हम क्या खेतड़ी के निवासी नहीं। यह रोड कई तहसीलों को जोड़ती। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार आधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवाया जा रहा है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि जल्द ही रोड का काम शुरू नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । विरोध प्रदर्शन युवा नेता पिकु गुर्जर के नेतृत्व में किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में झंडूराम लताला, मालाराम लताला, रामेश्वर लताला, रणजीत मास्टर, महेंद्र दौराता, अमित खलवा, राहुल ,सेठ प्रकाशचंद, सुमेर, हेतराम, शंकर नेता , राजेश ठेकेदार, राजेंद्र, विवेक, रणवीर,अशोक, आंसू, अंकित, रामसिंह, अजय, सहित काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles