दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर:बारिश के बीच हादसे में दोनों युवक घायल, सिर समेत कई जगह चोटें आई
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर:बारिश के बीच हादसे में दोनों युवक घायल, सिर समेत कई जगह चोटें आई
सादुलपुर : सादुलपुर में मंगलवार सुबह सादुलपुर-भादरा सड़क मार्ग पर मंगला गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में चनाना छोटा निवासी धोलू (35) और भाड़ी निवासी विनोद कुमार (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चनाना छोटा निवासी धोलू अपने निजी काम से सादुलपुर आ रहा था, वहीं दूसरी ओर भाड़ी निवासी विनोद कुमार सादुलपुर से सिधमुख की ओर अपने गांव जा रहा था। मंगला गांव के पास दोनों की बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और दोनों युवकों के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पास के होटल संचालक संजय व नथुराम प्रजापत ने अन्य वाहन चालकों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइकों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972902


