भारत कौशिक राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर के अधिवक्ता बने
भारत कौशिक राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर के अधिवक्ता बने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : शिमला के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर व कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महासचिव डॉ. अंबिका दत्त कौशिक के सुपुत्र, अधिवक्ता भारत कौशिक ने एक अहम मुकाम हासिल किया है। जिन्हें राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर में वकालत करने का अवसर मिला है। उन्हें एस के शर्मा एंड एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर के पैनल में संवैधानिक मामलों के अधिवक्ता के रूप में शामिल किया गया है । यह शिमला गांव के लिए अति गौरव का विषय है । राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर का अधिवक्ता बनने पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है। शिमला सरपंच रीना देवी, पूर्व सरपंच भूप सिंह यादव, शिवराज सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, शारदा देवी, उपसरपंच कृष्ण फौजी, कंवर सिंह यादव मास्टर, युवा नेता राजेंद्र सिंह यादव, धर्मपाल यादव ढाणी, डॉ रामानंद शर्मा पत्रकार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेश कौशिक, प्रधानाध्यापक पवन कौशिक, लैक्चरार डॉ श्याम सुंदर कौशिक, थानेदार भीम सेन कौशिक, शिमला सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानीया, यदुवंशी कॉलेज के प्रिंसिपल बजरंगलाल यादव, बबलू, राजकुमार यादव, प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, डॉ जगदीप यादव, शीश राम यादव, सरपंच विपिन विक्रम यादव, अभिमन्यु कौशिक सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।