ककराना में देवनारायण मंदिर पर लीले घोड़े का 1114 वां महोत्सव मनाया
ककराना में देवनारायण मंदिर पर लीले घोड़े का 1114 वां महोत्सव मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : ककराना गांव के पहाड़ी पर स्थित देवनारायण भगवान के मंदिर में शुक्रवार को लीले घोड़े का 1114 वां जन्मदिन व महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मंदिर पुजारी बन्नाराम भोपा ने बताया कि पुरे विधि विधान से भगवान देवनारायण के लीले घोड़े के बाकला का भोग लगाकर व भक्तों ने धोक लगाई। हिरामल महाराज मंदिर से 3 किलोमीटर की लंबी यात्रा में भक्तों ने निशान डीजे के साथ नाचते भगवान देवनारायण मंदिर में भगवान देवनारायण की जयकारों के साथ चढ़ाया निशान। पुरे दिन कोटपुतली के गायक कलाकार महेश लताला पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी। पूरे दिन चले भंडारे में सैकड़ो महिलाएं और पुरुषों ने प्रसादी ली ।