[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

120 साल पुराने सार्वजनिक कुएं पर कब्जे का विवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

120 साल पुराने सार्वजनिक कुएं पर कब्जे का विवाद

वार्ड 22 स्थित 120 साल पुराने सार्वजनिक कुएं को तोड़ने और कब्जा करने का आरोप, ज्ञापन सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : वार्ड 22 में स्थित लगभग 120 वर्ष पुराने ऐतिहासिक कुएं को तोड़ने और उस पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

जानकारी के मुताबिक यह कुआं “कालू खां कुआ” के नाम से जाना जाता है और वर्षों से सार्वजनिक जल स्रोत के रूप में उपयोग में रहा है। यहां तक कि डाकघर में भी मोहल्ले का पता इसी नाम से दर्ज है।

आरोप है कि 27 जुलाई 2025 की शाम कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन लगाकर कुएं की दीवार तोड़नी शुरू कर दी और उसकी आधी दीवार गिरा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब पूरे कुएं को तोड़कर इस जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

मोहल्लेवासियों का कहना है कि वर्ष 2000 से 2010 तक नगरपरिषद द्वारा यहीं से जलदाय विभाग के माध्यम से पानी सप्लाई किया गया था। ऐसे में यह कुआं आज भी सार्वजनिक महत्व रखता है।

मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कुएं को बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि कदम नहीं उठाया गया तो लोग धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

इस मामले में तहसीलदार रतनलाल मीणा ने नायब तहसीलदार और आयुक्त को मौके पर जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles