श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप का आगाज आज
पांच दिन… 15 टीमें… एक खिताब – नवलगढ़ बनेगा फुटबॉल का मैदान-ए-जंग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्री सूर्य मंडल, नवलगढ़ द्वारा बाबा रामदेवजी मेले के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट – 77वां श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप-2025 का आगाज़ आज 30 अगस्त से होने जा रहा है। नॉकआउट आधार पर होने वाला यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट खेलप्रेमियों के लिए रोमांच का बड़ा मौका लेकर आएगा। टूर्नामेंट का फाइनल व समापन समारोह 3 सितंबर को होगा।
सूर्य मंडल सचिव पवन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर की कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें गत वर्ष की विजेता जिंक फुटबॉल अकादमी, जावर माइंस और उपविजेता ब्रदर्स यूनाइटेड FC, जयपुर भी शामिल हैं। कुल 14 मुकाबलों में खिलाड़ियों का जज़्बा और कौशल देखने को मिलेगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 30 अगस्त की सुबह होगा। 2 सितंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 3 सितंबर को दोपहर 3 बजे से होने वाले फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा।