मेहाड़ा में ताश पत्ती पर जुआ खेलते दो गिरफ्तार:बसई नदी के श्मशान घाट के पास दबिश देकर पकड़ा, 10 हजार नकदी जब्त
मेहाड़ा में ताश पत्ती पर जुआ खेलते दो गिरफ्तार:बसई नदी के श्मशान घाट के पास दबिश देकर पकड़ा, 10 हजार नकदी जब्त

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने ताश पत्ती पर जुआ खेलने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बसई नदी के श्मशान घाट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने कार्रवाई की। टीम ने बसई नदी की रोही में दबिश दी। पुलिस ने बसई निवासी मोनू मीणा और कर्मवीर को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से 10,800 रुपए नकद और ताश पत्ती बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद राशि को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी भजनाराम के साथ एचसी भरत सिंह, सत्येन्द्र सिंह और रणधीर सिंह शामिल थे।