रतनगढ़ में नगरीय विकास कर के लिए सर्वे शुरू:15 हजार प्रॉपर्टी पर टैक्स वसूली के लिए तीन टीमें गठित, तीन वार्डों में जांच
रतनगढ़ में नगरीय विकास कर के लिए सर्वे शुरू:15 हजार प्रॉपर्टी पर टैक्स वसूली के लिए तीन टीमें गठित, तीन वार्डों में जांच

रतनगढ़ : रतनगढ़ नगर पालिका प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर नगरीय विकास कर निर्धारण के लिए तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें शहर के वार्ड 25, 26 और 27 में सर्वे कर रही हैं। नगर पालिका के ईओ डॉ. सहदेव चारण के अनुसार 2019-20 की ऑडिट में शहर की 15 हजार प्रॉपर्टी से नगर विकासीय कर वसूलने का पैरा बनाया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने पालिका प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीमें मापदंड से अधिक पाई जाने वाली संपत्तियों का सर्वे कर टैक्स वसूली की कार्रवाई करेंगी। ईओ डॉ. चारण ने टीम के सदस्यों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में फायरमैन संजय बारी, राजेश कुमार, चंद्रप्रकाश, एलडीसी मुकेश कुमार, गुलाम मोहम्मद, अजय कुमार और सांवरमल सहित अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।