चूरू में सांप पकड़ने वाले को कोबरा ने डसा:युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, खींवासर में रेस्क्यू के दौरान हादसा
चूरू में सांप पकड़ने वाले को कोबरा ने डसा:युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, खींवासर में रेस्क्यू के दौरान हादसा

चूरू : चूरू के खींवासर गांव में शुक्रवार को एक घर में घुसे कोबरा को पकड़ने गए युवक कोबरा ने डस लिया। युवक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
घटना उस समय हुई जब सांप रेस्क्यू करने वाले चलकोई निवासी संदीप (20) ने कोबरा को पकड़ लिया था। इस दौरान एक युवक सांप के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। गुस्साए कोबरा ने उस युवक को डसने की कोशिश की। संदीप ने दूसरे युवक को बचाने के लिए बीच में अपना हाथ कर दिया। इस दौरान कोबरा ने संदीप के हाथ पर डस लिया।
साथी तुरंत संदीप को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले गए। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। संदीप पिछले तीन साल से सांपों का रेस्क्यू कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कई बड़े सांप पकड़े हैं, लेकिन पहली बार ऐसी घटना हुई है। लोग कोबरा को डिब्बे में बंद कर अस्पताल लेकर आए।