सरदारशहर में बारिश से सड़क धंसी:जनहित प्रन्यास कॉलोनी में दीवार गिरी, स्कूली बच्चों का रास्ता प्रभावित
सरदारशहर में बारिश से सड़क धंसी:जनहित प्रन्यास कॉलोनी में दीवार गिरी, स्कूली बच्चों का रास्ता प्रभावित

सरदारशहर : सरदारशहर में लगातार हो रही बारिश से जनहित प्रन्यास कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक हादसा टल गया। प्राइवेट बस स्टैंड के पास एसबीआई बैंक के सामने वाली गली में एक प्लॉट की दीवार ढह गई। बारिश के पानी ने सड़क के नीचे की मिट्टी को बहा दिया। इससे सड़क के नीचे गड्ढा बन गया।
स्थानीय निवासी डॉ. पंकज पोटलिया ने बताया कि गली से रोजाना स्कूली बच्चे और राहगीर गुजरते हैं। घटना के समय वहां कोई नहीं था। गड्ढे के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। कॉलोनीवासियों ने नगर परिषद से मरम्मत की मांग की है। डॉ. पोटलिया ने प्रशासन से सड़क की तत्काल मरम्मत और कॉलोनी में जल निकासी की उचित व्यवस्था की अपील की है।