मुरोत में पूर्व सरपंच लोकराम महला की मूर्ति का अनावरण
मुरोत में पूर्व सरपंच लोकराम महला की मूर्ति का अनावरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : मुरोत का बास गांव में गुरुवार को ग्राम पंचायत भड़ौन्दा खुर्द के पूर्व सरपंच स्व. लोकराम महला की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह अनावरण समारोह ग्रामीणों की उपस्थिति में अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायी माहौल में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 ओमदास महाराज, पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सांगलिया धूणी रहे। ग्रामीणों की ओर से महाराज को धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद अतिथियों ने स्व. लोकराम महला की प्रतिमा का अनावरण किया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. लोकराम महला एक दूरदर्शी और समाजसेवी जनप्रतिनिधि थे, जिन्होंने सरपंच रहते हुए गाँव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और सेवा भाव आज भी ग्रामीणों के लिए प्रेरणास्रोत है। ग्रामवासियों ने पूर्व सरपंच की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भड़ौन्दा खुर्द उप सरपंच हरिसिंह निर्मल, इस्लामपुर सरपंच आमीन मनियार, पंचायत समिति सदस्य सुनील बुरड़क, रजनीश महला, मगसिंह, हंसराम बुडानिया, चंदगीराम बुडानिया, रामसिंह झाझड़िया, विद्याधर मास्टर, घासीराम महला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद रहे।