सालासर में जुआ खेलते 9 आरोपी पकड़े:1.13 लाख रुपए और तीन बाइक जब्त, पुलिस ने दर्ज किया मामला
सालासर में जुआ खेलते 9 आरोपी पकड़े:1.13 लाख रुपए और तीन बाइक जब्त, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सुजानगढ़ : सालासर पुलिस ने गांव गुड़ावडी के एक बाड़े में से नौ जनों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 13 हजार 41 रुपए नगद व तीन बाइक जब्त की। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी मो.इशाक पुत्र महमूद अली वार्ड नं. 52 निवासी सुजानगढ़, भागीरथ पुत्र देवाराम निवासी बालेरा, टीकूराम पुत्र भंवरलाल निवासी सालासर, राजू पुत्र भंवरलाल सालासर, शंकरलाल पुत्र नागरमल घोटड़ा, लक्ष्मण पुत्र दूदाराम निवासी गनेड़ी, प्रताप पुत्र केशर निवासी सात्यूं, मनोज पुत्र चेतनराम निवासी कोलासर, किशोरसिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी बोबासर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कारवाई में थानाधिकारी सत्यनारायण शर्मा, एचसी नीर कुमार, शिशपाल, ओमप्रकाश, रामविलास व मोहनलाल शामिल रहे।