5 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक ट्रैप:RTI दस्तावेज के लिए मांगे थे, झुंझुनूं एसीबी की कार्रवाई
5 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक ट्रैप:RTI दस्तावेज के लिए मांगे थे, झुंझुनूं एसीबी की कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : झुंझुनूं एसीबी टीम ने गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका में कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी सीआई शब्बीर खान ने बताया- परिवादी ने गणेश मंदिर के पास स्थित मनोहर जलाशय पर हो रहे निर्माण की जानकारी के लिए नगरपालिका से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत 12 अगस्त को दस्तावेज मांगे थे। आरोप है कि बाबू दिव्य प्रकाश ने दस्तावेज उपलब्ध कराने की एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
शिकायत मिलने पर 26 अगस्त को गोपनीय सत्यापन करवाया गया, जिसमें दिव्य प्रकाश द्वारा स्वयं व अधिशासी अधिकारी के नाम पर 5-6 हजार रुपए रिश्वत मांगना पाया गया। मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई के दौरान परिवादी गजराज सिंह ने 5 हजार रुपए उसकी टेबल पर रखे कंप्यूटर माउस पैड के नीचे आरोपी के कहने पर रख दिए, जिसे एसीबी टीम ने मौके से बरामद कर लिया। जिसके बाद एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। वहीं, अधिशासी अधिकारी की भूमिका पर सवाल पूछे जाने पर जांच अधिकारी ने कहा कि अभी अनुसंधान जारी है, जांच के बाद ही ईओ की संलिप्तता स्पष्ट होगी।