वार्ड नं. 28 में श्री गणेश पूजा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
वार्ड नं. 28 में श्री गणेश पूजा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भरतीयो की गली वार्ड नं. 28, सुभाष चौक स्थित गणेश मित्र मण्डली द्वारा श्री गणेश पूजा महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ । बुधवार 27 अगस्त को गणेश पूजा व वन्दना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पंडित प्रेम चौबे ने पुजा अर्चना करवाई कार्यक्रम में मातृशक्ति की उपस्थिती शानदार रही। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विकास बांठिया, पार्षद शशिकला शर्मा, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ेवाला, भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल सैनी, अजय तंवर, अशोक तंवर, जयप्रकाश प्रजापत, श्रीचन्द सिंधी, नारायण सोती, हुकमीचन्द लोहिया, डेडराज जालुका, ताराचंद बांठिया, नितेश कुमावत, विमल रिबियेवाला, प्रेम शर्मा, सुनील जालान, सुभाष सहल श्रवण दर्जी, केशरदेव तंवर, जिला महामंत्री भाजयुमो जयपाल सिंह टकणेत, मोहनलाल पूर्वा, मनोज तंवर सहित अनेक वार्डवासी व श्रृद्वालू उपस्थित रहे।