सिंघाना के मंढी स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में मेला आयोजित
गणेश चतुर्थी पर भजन-कीर्तन, भंडारा और श्रद्धालुओं की भीड़

सिंघाना : कस्बे के मंढी स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना की। मंदिर प्रांगण दिनभर श्रद्धालुओं से भरा रहा। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक आयोजन हुए, जिनमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भंडारा और प्रसाद वितरण
मेले में प्रसाद वितरण के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गणेशोत्सव की खुशियां साझा कीं।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पुजारी अनिल शर्मा, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता, नगर पालिका डिप्टी चेयरमैन विक्रम सिंह, पार्षद राजेश मीणा, मैक्स नायक, लकी शर्मा, गौरव अग्रवाल, सुभाष चौधरी, विनोद फिटकरी, नरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।