आई-स्टार्ट लॉन्च पैड नेस्ट के तहत स्टार्टअप व बिजनेस नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
आई-स्टार्ट लॉन्च पैड नेस्ट के तहत स्टार्टअप व बिजनेस नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
झुंझुनूं : जिले में आई-स्टार्ट लॉन्च पैड नेस्ट के तहत दो जगहों पर इन्क्यूबेशन सैल की शुरुआत की गई है। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि इनका संचालन आर.आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय तथा शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्टार्टअप और बिजनेस नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें अपने विचारों को विकसित करने के लिए एक सुलभ प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। इसके लिए विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि लॉन्च पैड समन्वयकों द्वारा समय-समय पर विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों में जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस पहल से लाभान्वित हो सकें।