लड़ते हुए दो सांडों ने युवक को रौंदा;बाइक छोड़कर बचने के लिए दौड़ा, सींगों से उछालकर फेंका, सिर व हाथ-पैर में चोट
लड़ते हुए दो सांडों ने युवक को रौंदा;बाइक छोड़कर बचने के लिए दौड़ा, सींगों से उछालकर फेंका, सिर व हाथ-पैर में चोट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : गली में दो सांड लड़ते हुए सड़क पर आ गए। किसी के इंतजार में बाइक पर बैठे युवक ने सांडों को देखा तो होश उड़ गए। बाइक को छोड़कर बचने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आगे आए सांड ने सींगों से उछाल कर जमीन पर गिरा दिया और रौंदता हुआ निकल गया। सिर में चोट लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सीकर के फतेहपुर में 26 अगस्त को शाम करीब 5.30 बजे हुआ। आज घटना का वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, कस्बे की सराफ पंचायत धर्मशाला के पास मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे दो सांड आपस में लड़ते हुए सड़क पर आ गए। इस दौरान वहां मौजूद मिथुन भोजक (36) पुत्र नेमीचंद भोजक अपनी बाइक पर बैठा था। सांडों को लड़ते देख उसने तेजी से बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की। करीब दस-बारह कदम दौड़ने के बाद एक सांड उसे रौंदता हुआ आगे निकल गया। सांड के हमले से मिथुन के सिर, कंधे और पैरों सहित कई स्थानों पर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को फतेहपुर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

हमले के बाद बेहोश हुआ युवक, लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
घायल मिथुन भोजक ने बताया- सांड के हमले के बाद मुझे पता नहीं क्या हुआ। स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पहुंचने के बाद मुझे चोटों के बारे में पता चला। मेरे सिर, कंधे और पैरों में चोटें आई है। सांडों का बहुत ज्यादा आतंक हैं। अभी कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
नगर परिषद सभापति मुस्ताक अहमद नजमी ने बताया-
आवारा सांडों द्वारा युवक पर हमले की सूचना मिली है। नगर परिषद की टीम लगाकर शहर में घूम रहे आवारा सांडों को गौशाला भेजा जाएगा, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
आवारा सांड खेतों में घुस रहे किसान नेता, सुरेंद्र सोहू ने बताया-
आवारा सांडों ने शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्पात मचा रखा है। इसी को लेकर मंगलवार को कई ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इन्हें पकड़कर नंदी शाला में भिजवाने की मांग की। खेतों में घुसने के साथ-साथ सांड ग्रामीणों पर हमला भी कर रहे हैं, जिससे कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
लोगों का कहना है कि नगरपरिषद और प्रशासन इन घटनाओं पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। कस्बेवासियों ने मांग की है कि इन आवारा सांडों को पकड़कर नंदीशाला में भेजा जाए, ताकि लोगों की जान-माल को बचाया जा सके और कस्बे में शांति का माहौल बन सके।
पहले तीन तस्वीरों में देखें हमले का घटनाक्रम …


