खेतड़ीनगर में सूने क्वार्टर में चोरी की कोशिश:युवक को देखकर भागा चोर, निगरानी बढ़ाने की मांग
खेतड़ीनगर में सूने क्वार्टर में चोरी की कोशिश:युवक को देखकर भागा चोर, निगरानी बढ़ाने की मांग

खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशीप में चोरी की वारदात रूकने का नाम नही ले रही, सोमवार देर रात्री को अज्ञात चोरों ने केसीसी टाउनशीप के हाट बाजार के पास स्थित आवासीय क्वार्टर में चोरी का प्रयास किया। क्वार्टर में किमती सामान नही होने के कारण चोर कोई सामान लेकर नही गए। क्वार्टर में रहने वाला युवक कुंडी लगाकर नीचे नहाने गया था, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए क्वार्टर की कुंडी खोल कर अंदर रखा सामान बिखेर दिया।
मनोज लमोरिया ने बताया कि हाट बाजार के पास जीजाजी जगदीश प्रसाद के दो क्वार्टर ई 45 व 46 थर्ड बी उनके नाम पर है। जिनमे छोटा भाई सत्यप्रकाश अपने परिवार के साथ रहता था, कुछ दिन पूर्व सत्यप्रकाश का तबादला हो गया वही भाई की पत्नी राजगढ में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है, क्वार्टर में छोटे भाई का बेटा आर्यन व बेटी पढाई के लिए दोनों क्वार्टर में अकेले रहते है। सोमवार देर रात करीब ग्यारह बजे भतीजा आर्यन ने फोन करके सूचना दी कि ऊपर वाले क्वार्टर में कोई घुस कर सामान बिखेर दिया। क्वार्टर पहुंच कर आर्यन से पुछा तो उसने बताया कि ऊपर के क्वार्टर में किताब रख कर नीचे नहाने के लिए आया, करीब बीस मिनट बाद नहा कर ऊपर के क्वार्टर को लॉक करने जा रहा था इसी दौरान ऊपर की तरफ से एक युवक भागता बाहर जाता हुआ दिखा, ऊपर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था, बाहर वाले कमरे में गुटखे का पीक थुका हुआ मिला, बालकोनी खुली हुई थी, छत पर जाकर देखा तो सिढियों में एक गुटके का व छत पर जर्दे का खाली रैपर पड़े हुए मिले। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी।
करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। मनोज लामोरिया ने बताया कि क्वार्टर में कोई कीमती सामान नहीं था, केवल पुराना घरेलू सामान रखा हुआ था। चोरों ने घर का सारा सामान उलट-पुलट कर देखने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा और वे मौके से फरार हो गए। लोगों का कहना था कि प्रोजेक्ट क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन गश्त और निगरानी की कमी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं।