जसरापुर में खेत में चारा काटते समय जहरीले जानवर के काटने से युवक की हुई मौत
जसरापुर में खेत में चारा काटते समय जहरीले जानवर के काटने से युवक की हुई मौत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड के ग्राम जसरापुर में मंगलवार सुबह खेत में चारा काटते समय जहरीले जानवर के काट लेने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।वार्ड 13 निवासी महेंद्र सिंह (32) पुत्र नागरमल छावड़ी सुबह लगभग चार से पांच बजे के बीच अपने खेत में भैंसों के लिए हरा चारा काटने गए थे। इस दौरान अचानक किसी जहरीले जानवर ने उन्हें काट लिया। हमले के बाद महेंद्र सिंह ने जोर-जोर से शोर मचाया – “खो ग्यो-खा ग्यो।” आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह बेहोश होकर खेत में गिरे हुए थे।तुरंत उन्हें पिकअप की सहायता से जसरापुर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए खेतड़ी के उप जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर खेतड़ी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। शव को अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव बड़े भाई पप्पू छावड़ी और लक्ष्मणराम छावड़ी को सौंप दिया गया।महेंद्र सिंह चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे। वह खेती-बाड़ी का कार्य करते थे। अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और छोटे भाई राजेश ने उन्हें मुखाग्नि दी।