झुंझुनूं SP सुबह 4 बजे निकले गश्त पर:नाकाबंदी पॉइंट चेक किए; पुलिस की मुस्तैदी परखी, अपराधियों को संदेश-अपराध छोड़ो या जिला
झुंझुनूं SP सुबह 4 बजे निकले गश्त पर:नाकाबंदी पॉइंट चेक किए; पुलिस की मुस्तैदी परखी, अपराधियों को संदेश-अपराध छोड़ो या जिला

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में अपराधों और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक विशेष ‘A’ श्रेणी की नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस की मुस्तैदी परखने और खुद मोर्चा संभालने के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय तड़के 4 बजे से ही सड़कों पर उतरे और जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। उनका यह अचानक निरीक्षण अपराधियों के लिए एक साफ संदेश था कि झुंझुनूं पुलिस किसी भी समय और कहीं भी कार्रवाई कर सकती है।
अपराधियों को सीधी चेतावनी: ‘अपराध छोड़ो या जिला’
एसपी उपाध्याय ने कहा- झुंझुनूं में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। झुंझुनूं में रहना है तो कानून का पालन करना पड़ेगा, अपराध करेंगे तो पुलिस किसी को भी बख्शेगी नहीं। तड़के 4 बजे से ही जिले के सभी सीमावर्ती नाकों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान, पुलिस ने वाहनों की गहन तलाशी ली और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस का विशेष ध्यान लकड़ी की तस्करी, शराब व अवैध हथियारों की आवाजाही, चोरी की घटनाओं में शामिल संदिग्धों और फरार अपराधियों पर था।
एसपी उपाध्याय ने कहा- यह नाकाबंदी अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और उनके आवागमन के रास्तों को बंद करने की रणनीति का हिस्सा है।
एसपी ने घोड़ीवारा और ढीगाल टोल पर परखी पुलिस की मुस्तैदी
निरीक्षण के दौरान, एसपी बृजेश उपाध्याय ने घोड़ीवारा तिराहे और ढीगाल टोल पर पहुंचकर पुलिस टीमों की कार्यशैली का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और जवानों को सतर्क रहने और मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि रात और सुबह के समय तस्कर और अपराधी अधिक सक्रिय होते हैं, इसलिए पुलिस को हमेशा चौकस रहना होगा।

इस अचानक और सघन अभियान से अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है, वहीं आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके। एसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि मिलकर अपराध पर काबू पाया जा सके।